टिहरी। नगरपालिका चुनाव के लिए वार्डों के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों की सूची भी जारी की गई है। इसके मुताबिक, नई टिहरी नगरपालिका के कुल 11 वार्डों के लिए आरक्षण की सूची जारी की गई है। इसमें कोटी कालोनी वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि खंडखाल, ढुंगीधार वार्ड से कोई भी महिला चुनाव लड़ सकती है। वहीं बी पुरम, बस अडडा, गीता भवन, जिला कार्यालय, बसंत विहार, आंचल डेयरी वार्ड अनारक्षित हैं। नगरपालिक नई टिहरी के लिए सेक्टर 5 ए, और मोलधार से अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला चुनाव लड़ सकेगी।