मुंबई. कुमाऊं अर्बन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, परेल, मुंबई प्रवासी उत्तराखंडिओं का अपना बैंक है, जिसकी स्थापना 1962 में उत्तराखंड से आए कुछ लोगों ने की. जिसमें मुख्य भूमिका स्वर्गीय श्री नैन सिंह रावत जी (ग्राम उदयपुर, तहसील स्याल्दे, जिला अल्मोड़ा) ने निभाई. हिमालय पर्वतीय संघ (स्थापना 1925, पंजीकरण 1945) के तत्वाधान में इस संस्था का पंजीकरण सन 1968 में हुआ तब से अब तक संस्था निरंतर उत्तराखंडवासियों की अमिट सेवा में लगी है.
कालांतर में उत्तराखंड से आए लोगों के पास जब गांव जाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे, तब संस्था पर्सनल लोन वितरित करती थी. ताकि घर जाते वक्त व्यक्ति को किसी प्रकार की वित्तीय समस्याओं का सामना ना करना पड़े. संस्था ने फिर टैक्सी के लिए लोन देना प्रारंभ किया वह देखते ही देखते कई प्रवासी उत्तराखंडियों ने अपने जीविकापार्जन के लिए टैक्सी के मालिक बने व संस्था ने जब मोरगेज लोन देना प्रारंभ किया तो कई लोग इससे लाभान्वित हुए व अपने घर के मालिक बने. तब से लेकर आज तक संस्था अपने सभी सदस्यों का ख्याल इसी तरह रखती आ रही है.
28/08/2022 को अपनी 55वीं सर्वसाधारण आमसभा
आज जब संस्था इस महीने 28/08/2022 को अपनी 55वीं सर्वसाधारण आमसभा आयोजित करने जा रही है तब कार्यकारिणी कुछ अहम विषय संस्था की AGM में रखने वाली है जिससे संस्था के सदस्यों को और फायदा पहुंचाया जा सकें. कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जैसे संस्था गोल्ड लोन देने की शुरुवात पर भी विचार कर रही है व AGM की मुहर लगने के उपरांत इस पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही संस्था अपना कार्यक्षेत्र मुंबई की सीमाओं के बाहर भी फैलाना चाहती है. एक नया डिस्ट्रिक्ट जो मुंबई के समीप है और उत्तराखंड के कई प्रवासी यहां अपना आशियाना तलाश रहे हैं. रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट को जोड़ने की पूरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है व AGM में पास होने के उपरांत इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
आमसभा में रखा जाएगा अगले 5 साल का रोड मैप
1968 मैं संस्था के पंजीकरण के बाद 1971-72 मुंबई, परेल में संस्था ने अपना ऑफिस खरीदा व तब से यहीं से संस्था की सारी गतिविधियां क्रियान्वित हो रही है. आज ऑफिस काफी दयनीय स्थिति में पहुंच चुका है क्योंकि बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है BMC ने भी ऑफिस खाली करने का नोटिस चिपका दिया है. इन सभी स्थितियों का आकलन करने के उपरांत संस्था जल्द अपना विस्तार करने जा रही है. कार्यकारिणी अपने अगले 5 साल का रोड मैप सभी सदस्यों के सामने सर्वसाधारण आमसभा में रखेगी. 5 साल के रोड मैप में कार्यकारिणी का लक्ष्य है संस्था को हर प्रवासी सदस्य के घर-घर तक पहुँचाना. और यह संभव होगा जब संस्था ऑनलाइन जाएगी या यूं कहें इंटरनेट से खुद को जोड़ेंगी व अपने सभी सदस्यों को भी जोड़ेंगी इस पर एक विस्तृत प्रस्ताव रखा जाएगा.
सदस्यों को दे रही ग्रह ऋण, मॉर्गेज लोन पर्सनल लोन, कार लोन जैसी सुविधाएं
कुमाऊं अर्बन कॉ-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी (Kumaon Urban Cooperative Credit Society) वर्तमान समय में अपने सभी सदस्यों को ग्रह ऋण, मॉर्गेज लोन पर्सनल लोन, कार लोन जैसी सुविधाएं दे रही है. साथ ही संस्था फिक्स डिपाजिट रखने वालों को आकर्षक ब्याज भी दे रही है. AGM में प्रस्तावित कुछ अन्य लोन गोल्ड लोन, इंश्योरेंस पॉलिसी की सेरेंडर वैल्यू पर लोन, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर लोन, किसान विकास पत्र पर लोन, एजुकेशन लोन की उपलब्धता मुहैया कराने पर भी विचार कर रही है. AGM में पास होने के उपरांत इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा.
संस्था जब से शुरू हुई है तब से अपने सभी समय पर लोन चुकता करने वाले सदस्यों को आकर्षक उपहार भी भेंट स्वरुप देती आयी है. साथ ही संस्था उत्तराखंड प्रवासी समाज के 10वीं 12वीं, स्नातक व अन्य परीक्षाओं में 75% से ऊपर अंक लाने वाले सभी छात्रों को हर साल अपने प्रोग्राम में सम्मानित कर व उनकी हौसला अफजाई के लिये उन्हें पुरस्कृत भी करती आई है. इस साल यह प्रोग्राम AGM में न होकर अलग से हिमालय पर्वतीय संघ के साथ मिलकर बृहद रूप में किया जायेगा.
प्रवासी उत्तराखंडीयों के उत्थान के लिए समर्पित संस्था का सचिव होने के नाते हर्षवर्धन सिंह मनराल ने बताया कि मैं अपने सभी प्रवासी उत्तराखंडी भाई बहनों से अपील करना चाहता हूं कि आप सब संस्था से जुड़े हो सकता है कल जाकर हम सब मिलकर इसे एक बैंक में परिवर्तित कर सके जिसका लाभ हर एक प्रवासी उत्तराखंडी को मिले.
वार्षिक सर्वसाधारण आमसभा शिरोड़कर हॉल परेल में
कुमाऊं अर्बन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के सचिव हर्षवर्धन सिंह मनराल ने बताया कि संस्था की वार्षिक सर्वसाधारण आमसभा इसी महीने अगस्त 28 तारीख रविवार सुबह 10:00 बजे से शिरोड़कर हॉल परेल मुंबई में होनी निश्चित हुई है. संस्था के सभी सदस्यों से विशेष अनुरोध है कृपया आप अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करायें. हर साल की तरह इस साल भी AGM के बाद संस्था अपने सभी सदस्यों को लाभांश (डिविडेंड) भी वितरित करेगी .
सुझाव देने व आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 22/08/2022 को
सभी सदस्य जल्द से जल्द अपने कांटेक्ट नंबर, व्हाट्सएप नंबर व अन्य विवरण जैसे वर्तमान घर का पता, ईमेल आईडी इत्यादि संस्था के कार्यालय नंबर 02235080741 मैं कॉल करके व संस्था की ईमेल आईडी kumaonurban@gmail.com पर जल्द से जल्द दुरुस्त करवा लें . जिससे संस्था की वित्तीय विवरण पुस्तिका आप तक पहुंचाई जा सके व साथ ही संस्था की हर एक गतिविधियों की सूचना आप तक बिना रुकावट तुरंत पहुंच सके.
कहा गया है कि सभी सदस्य के लिए सुझाव देने व आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 22/08/2022 होगी. लोग संस्था के कार्यालय पते व संस्था के ईमेल आईडी ईमेल :kumaonurban@gmail.com पर भी अपना सुझाव व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.