श्री विनोद गंगोटी
नरेंद्रनगर. आगामी शरद कालीन नवरात्रि के अवसर पर नरेंद्र नगर में आयोजित होने वाले सुप्रसिद 45वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को कोरोना संक्रमण के चलते इस बार स्थगित किया गया है. इस संबंध में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र विक्रम सिंह पवार की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी.
पालिका बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेले को स्थगित किया जाना चाहिए, इस संबंध में माननीय कृषि मंत्री सुबोध उनियाल जी से भी विस्तृत विचार विर्मश के उपरांत पालिका बोर्ड ने निर्णय लिया है कि पूर्व में वर्ष 1991 में उत्तरकाशी में आए विनाशकारी भूकंप की त्रासदी की तर्ज पर इस बार भी मेले का आयोजन स्थगित किया जाना चाहिए.
नवरात्रि के प्रथम दिन मां कुंजापुरी मंदिर में मात्र पूजन एवं हवन का ही कार्यक्रम होगा
बता दें कि इससे पहले वर्ष 1991 में उत्तरकाशी में आए विनाशकारी भूकंप को देखते हुए श्री मां कुंजापुरी पर्यटन व विकास मेले को स्थगित किया गया था. बैठक में विचार विर्मश के इाद इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 2020 में 45वें कुंजापुरी पर्यटन व विकास मेले को आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व वर्षों की भांति इस वर्स भी प्रथम नवरात्रि के दिन मां कुंजापुरी मंदिर में मात्र पूजन एवं हवन का ही कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ किया जाएगा.