चम्बा. विकासखंड चम्बा के हाई स्कूल ओवरी (high school ovary) में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में श्रीमती कुसुम लता को निर्विरोध अभिभावक संघ का अध्यक्ष बनाया गया. हाई स्कूल ओवरी में शिक्षा सत्र 2022-23 सत्र के लिए शिक्षक अभिभावक संघ (Parent Teachers Association) के गठन के लिए बैठक आयोजित हुई.
बैठक में जहां शिक्षकों व अभिभावकों ने पठन पाठन और भौतिक संसाधनों पर चर्चा की, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों व अभिभावकों ने भौतिक संसाधनों के लिए सहयोग भी किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह चौहान ने विद्यालय में हो रही गतिविधियों व शैक्षिक गुणवत्ता पर कहा कि अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी है. बगैर अभिभावकों के सहयोग के शैक्षणिक गतिविधियों को प्राप्त करने में सफलता नहीं मिल सकती है.
उन्होंने शैक्षिक सत्र के लिए कार्य योजना तैयार करने पर चर्चा की. विद्यालय के पूर्व छात्र अमित निवासी बिरोगी ने बैठक में बच्चों को 120 बैग वितरित किए. पूर्व प्रधानाचार्य दयाल सिंह कैंतुरा ने कम्प्यूटर हेतु 20 हजार रुपए तथा विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षिका श्रीमती सीमा राणा ने 10 हजार रुपए की आलमारी विद्यालय को भेंट की. वहीं कार्यरत शिक्षिका श्रीमती वंदना कोठियाल ने कहा कि पीने के पानी की असुविधा को देखते हुए 15 हजार रुपए दे रही हूं.
अभिभावक संघ की नव निर्वाचित घोषित अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता ने सभी अध्यापकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में सभी लोग मिलकर छात्र हित में कार्य करेंगे. इस अवसर पर कुलदीप सिंह रांगण, अर्जुन रौथाण, श्रीमती भारती चौहान, श्रीमती तेजोमयी बधानी, श्रीमती गौड़ ने भी अपने विचार रखे. प्रभारी प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह चौहान ने सभी अध्यापकों व अभिभावकों का सहयोग मिलने पर आभार व्यक्त किया.