-श्री विनोद गंगोटी (वरिष्ठ पत्रकार)
नरेंद्र नगर. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही इस भारी बारिश जगह-जगह यात्रा मार्ग बाधित हो गए है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऋषिकेश गंगोत्री मोटर मार्ग विगत रात्रि 11:00 बजे नरेंद्र नगर के समीप कुमार खेड़ा के पास पहाड़ी का एक बहुत बड़ा हिस्सा नीचे गिर जाने के कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. संबंधित कंपनी द्वारा दोनों तरफ से मशीनें लगा दी गई हैं, लेकिन मलवा अधिक होने के कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल तक ही शायद रोड खुल पाए.
नरेंद्रनगर रानीपोखरी मोटर मार्ग भी पूर्ण रुप से बंद
भूस्खलन द्वारा नरेंद्र नगर रानीपोखरी मोटर मार्ग भी पूर्ण रुप से बंद हो गया है. समीपवर्ती गांव डागर के लोगों के लिए पैदल आने जाने हेतु रास्ता नहीं बचा है. गंगोत्री राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पहाड़ी टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जानकारी के मुताबिक गंगोत्री हाईवे नरेंद्र नगर के पास कुमार खेड़ा के नजदीक आज अचानक पहाड़ी टूटने से यातायात ठप हो गया है. ऑल वेदर रोड काम करते-करते अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट गया, जानकारी मिलने तक शासन और प्रशासन की टीम ने वहां पर पहुंच चुकी थी और सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है.