कर्णप्रयाग. चार धाम परियोजना के अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए काटी जा रही काश्तकारों की जमीन का मुआवजा देने की मांग जिला पंचायत सदस्य थिरपाक श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने की है. चारधाम आलवेदर रोड़ परियोजना के तहत चमोली जिले के लंगासू में किसानों की जमीन राजमार्ग के लिए काटी जा रही है और इस जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से यहां के काश्तकारों ने यहां परियोजना का काम रोक रखा है.
बड़े पैमाने पर काटी जा रही जमीन को लेकर काश्तकारों की मांग है कि उन्हें पहले उनकी जमीन का मुआवजा मिले उसके बाद ही कार्य आगे बढ़े. किसानों की इसी मांग को लेकर गुरुवार को कर्णप्रयाग तहसील परिषद में जिला पंचायत सदस्य (थिरपाक) श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष (गोचर) एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री मुकेश नेगी के नेतृत्व में यहां के प्रभावितों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया.
प्रतिनिधियों ने तहसीलदार से वार्ता कर मांग की कि चारधाम परियोजना के तहत लंगासू के काश्तकारों की जमीन का मुआवजा शीघ्र दिया जाए, साथ ही उक्त स्थान का निरीक्षण कराया जाए. तहसीलदार को बताया गया कि अगर ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्थानीय लोगों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.