मुंबई. ढाई महीने के बाद मुंबई की लाइफ लाइन एक बार फिर शुरू हो गई है. मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए की गई है. अभी आम लोगों के लिए यह सेवा सुलभ नहीं होगी. रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों में फिलहाल जरूरी स्टाफ को ही सफर करने की अनुमति होगी. जरूरी स्टाफ को राज्य सरकार चिह्नित करेगी.
WR has resumed its selected suburban services in Mumbai w.e.f. today i.e. Monday, 15th June, 2020 only for movement of essential staff as identified by State Govt. It is requested not to rush to the stations and follow medical and social protocols as mandated for COVID19 pic.twitter.com/jGTUKnQVjL
— Western Railway (@WesternRly) June 15, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने ‘चुनिंदा उपनगरीय सेवाओं’ को मुख्य लाइन तथा हार्बर लाइन पर केवल उन आवश्यक कर्मियों के लिये बहाल करने का निर्णय किया है जो राज्य सरकार की परिभाषा में आते हैं. इन ट्रेनों में 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता होती है लेकिन सिर्फ 7,00 लोग ही ट्रेन में सवार हो सकते हैं. ट्रेंने सुबह पांच बजकर 30 मिनट से रात 11 बजकर 30 मिनट पर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी.
महाराष्ट्र में रविवार को रविवार को संक्रमण के 3,390 मामले सामने आए और अब संक्रमितों की संख्या 1,07,958 हो गई.