देहरादून. राज्य में चल रहे लॉकडाउन को लेकर सरकार ने लोगों से कहा है कि लोग कोरोना को हराने के लिए इसका पालन करें. लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस भी अब सख्ती से निपटेगी. बारबार की अपललों के बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहें लोगों पर हल्का बल प्रयोग करने के साथ ही मुकदमे भी दर्ज होंगे.
दुकानें, बैंक अब सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगी
डीएम आशीष श्रीवास्तव द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी अब सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगी. इसमें एटीएम, कोषागार व बैंक भी सुबह 7 से 10 बजे तक ही खुलें रहेंगे. व्यक्तिगत रूप से सिर्फ मरीजों के वाहन ही चल सकेंगे.
ठेकेदार करे मजदूरों के खानपान व आवास की व्यवस्था
आदेश में कहा गया है कि ऐसे स्थान पर जहाँ निर्माण हो रहा है, वहां ठेकेदार को मजदूरों के खानपान व आवास की व्यवस्था करनी होगी. पेट्रोल पंप पूर्ण रूप से खुलेंगे, लेकिन डीज़ल पेट्रोल के लिए एक ही मशीन चलेगी. आपात अथवा आवश्यक दफ्तरों को छोड़ अन्य सभी पूरी तरह बन्द रहेंगे चाहे वो राज्य सरकार अथवा केंद्र के अधीन हो. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भी आम जनता से की पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील. उधर, महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 100 को पार गया है. देशभर में मरीजों की संख्या 508 हो गई है, जिसमें 10 की मौत और 44 सही ठीक हो चुके हैं.