दिल्ली. सरकार ने लाकडाउन 5.0 की जगह अनलाक-1 का ऐलान कर दिया है. अब अनलाक-1 का पहला फेस 30 जून तक रहेगा. इसी के साथ जो रेड जोन हैं वहां 30 जून तक अभी की स्थिति जारी रहेगी. अब 8 जून के बाद होटल और रेस्टोंरेंट खोलने की इजाजत होगी. शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को भी खोलने की बात कई गई है. सरकार ने अब लाकडाउन के अनलाक-1 का नाम दिया है. यानी अब सरकार धीरे धीरे देश को अनलाक करने की ओर बढ़ गई है.
- अनलाक-1 का पहला चरण 1 जून से 30 जून तक रहेगा.
- एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए अब पास की आवश्यकता नहीं होगी.
- 8 जून से अब शापिंग माल भी खुल सकेंगे
- होटल, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट 8 जून से खोल दिए जाएंगे और मास्क, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा.
- जो कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लाकडाउन में ही रहेंगे और यहां और कड़ाई से कानून का पालन कराया जा जाएगा.
- शादी में अभी भी 50 लोग ही जा सकेंगे.
- शव यात्रा में भी 20 लोग ही जा सकेंगे.
- स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला केंद्र ने राज्यों पर छोड़ दिया है.
- जुलाई में राज्य इस पर फैसला लेंगे.
- देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.
- अब दुकानें रात 9 बजे खोलने पर राज्य सरकार विचार कर सकेगी
- यह सारी छूट सिर्फ कंटेनमेंट से बाहर के लिए होंगी
- सैलून खोलने की इजाजत होगी
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है. चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था. इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था.
मुंबई में जो रेड जोन हैं आज के ऐलान से कोई राहत नहीं मिलेगी.
स्कूलों पर जुलाई में फेस-2 में गाइड लाइन आएगी
द्वितीय चरण: में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि, पर विचार-विमर्श के जुलाई में होगा. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय निर्देश जारी करेंगे. बच्चों के माता पिता से बातचीत कर यह फैसला होगा
तृतीया चरण. अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा के उनके उद्घाटन के लिए तिथियाँ, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, व्यायाम शाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि का निर्धारण स्थिति के आकलन के आधार पर किया जाएगा.