टिहरी। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। टिहरी गढ़वाल से जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त कार्मिकों को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के महत्वपूर्ण चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुभकामनाएं दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज शुक्रवार 19 अप्रैल, 2024 को जनपद की समस्त 06 विधानसभाओं के मतदेय स्थलों में प्रातः 07 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 05 तक शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
मतदान के बाद टिहरी जनपद की समस्त 06 विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 963 पोलिंग पार्टियों का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। कुल मिलाकर सभी पोलिंग पार्टियां देर रात तक पहुंची। देर रात तक मतदान कार्मिक द्वारा विधानसभा वार बने काउंटर पर ईवीएम वीवीपैट एवं निर्वाचन सामग्री जमा करने का सिलसिला जारी था। खबर लिखे जाने तक मतदान के आंकड़ों की पुष्टि व मिलान करने की प्रक्रिया चल रही थी, जिसके पूरा होने पर मशीनों को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जानी थी।
जहां तक जिले में मतदान प्रतिशत का सवाल है। इस बार जिले में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार जिले में चलाए गए तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर नहीं आया।
जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली विधानसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रमुख और विधायक तक एक ही क्षेत्र के होने के बावजूद मतदान का प्रतिशत 40.42 से पार नहीं हो सका। वहीं, प्रतापनगर में 41.02, टिहरी में 43.02, धनोल्टी में 44.44 वहीं गढ़वाल संसदीय क्षेत्र नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में 44.84 प्रतिशत और देवप्रयाग में सबसे कम 37.93 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़े शाम समय 5:00 बजे तक के हैं। इस मतदान प्रतिशत ने सभी उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ा दी है।
कठूड में नवविवाहित जोड़े मतदान कर दी प्रेरणा
एक तरफ जहां घनसाली विधानसभा में लोगों ने मतदान के प्रति उत्साह नहीं दिखाया, वहीं घनसाली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामपंचायत कठूड में एक नवविवाहित जोड़े ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों को वोटिंग करने की प्रेरणा दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र भट्ट ने बताया कि गांव में जितने लोग मौजूद थे सभी से वोटिंग करने की अपील की गई थी, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि गांव में सुबह के समय ही अधिकांश लोगों ने अपने वोट डाले।
शादियों का दिन होने के कारण कम वोटिंग हुई
वहीं इसी क्षेत्र अखोड़ी के एक युवा कार्यकर्ता श्री जितेंद्र सिंह राणा ने कम वोट प्रतिशत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि गांव में शादियों का दिन होने के कारण मतदान प्रतिशत पर इसका प्रभाव पड़ा।
सायं 5 बजे तक राज्य का कुल औसत मतदान प्रतिशत – 53.56%
नैनीताल- 59.36%
हरिद्वार – 59.01%
अल्मोड़ा – 44.43%
टिहरी – 51.01%
गढ़वाल – 48.79%
साल 2019 का औसत – 58.01%