हरिद्वार. लूट की एक घटना में किसान सेवा सहकारी समीति का कर्मी मास्टरमाइंड निकला है. यह कर्मी बैंक में जमा करने को दिये लगभग पौने 23 लाख रुपये उड़ाने की फिराक में था, लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद 11 घण्टों में ही लूट का मामला सुलझाया लिया. घटना रुड़की के झबरेड़ा में की है. कल 15 जून को सचिव प्रभारी बहु. किसान सेवा सहकारी समीति श्री तलवार सिंह ने आंकिक आशू व रमेश को लगभग पौने 23 लाख जिला सहकारी बैंक हरिद्वार में जमा कराने के लिए दिये थे. परंतु पंकज तथा धर्मेन्द्र द्वारा रास्ते में ही रमेश व आशू को रोककर लूट की फर्जी घटना को अंजाम दिया.
रमेश जिसको इस लूट की कोई जानकारी नहीं थी, उसके द्वारा फोन कर इसकी सूचना तलवार सिंह को दी गयी, जिस पर तलवार सिंह द्वारा सूचना तुरन्त उत्तराखण्ड पुलिस को दी गयी. जिस में कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने आशू व रमेश से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की तो पुलिस को आशू पर शक हुआ की कहीं न कहीं आशू लूट की घटना में शामिल है. पुलिस द्वारा बार बार पूछे जाने पर आखिरकार आशू से उसके द्वारा बुने गये लूट के प्लान की जानकारी निकाल ही ली.
पूछताछ में आशू द्वारा बताया गया कि इस साजिश में पंकज व धर्मेन्द्र उसके साथ शामिल थे. जिसकी जानकारी रमेश को नही थी, तथा अपने हिस्से के पैसे मैने सन्नी के घेर में छिपाये थे इसलिए कुछ पैसे मुझे सन्नी को भी देने पड़े. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आशू, पंकज व सन्नी को गिरफ्तार कर 22 लाख क्षेत्र हजार 820 की रकम बरामद की है। धर्मेन्द्र अभी फरार है, इस लूट की घटना को लगभग 11 घण्टों से भी कम वक्त में सुलझा लिया जिसकी प्रश्नसा समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा कि गयी. एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक द्वारा बीस हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है.