-प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल जी की रिपोर्ट
अंथवाल गांव. हिंदाव के देवलसेरा में सोमवार को होम यज्ञ के अवसर पर भव्य जलघड़ी शोभा यात्रा निकाली गई. मां जगदी की जल घड़ी शोभा यात्रा में नौज्युला हिंदाव के श्रदधालु भारी संख्या में शामिल हुए. पंगरियाणा, लैंणी, महरगांव, डारसिल, बगर, सरपोली, चटोली, मालगांव, सौण्याट गांव, बडियार, कुराणगांव, अंथवाल गांव, भोणा गांव के लोग इस महायज्ञ में शामिल हैं.
यज्ञ के आठवें दिन प्रधानाचार्य आचार्य उमाशंकर अंथवाल जी ने माँ जगदी भगवान लक्ष्मी नारायण में इस दिव्य महायज्ञ में सुंदर वैदिक मंत्रों के साथ हवन किया. आठवें दिन भी यज्ञपुरूष के विवाह की रश्म पूरी की गई. प्रधानाचार्य उमाशंकर व्याकर्णाचार्य जी ने देवलसेरा में उमड़े जगदी भक्तों को अपने सुंदर प्रवचनों से आस्था के संसार के भ्रमण करा दिया.
प्रधानाचार्य आचार्य उमाशंकर अंथवाल जी ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात तो ये है कि आज द्वादश 12 वर्ष के बाद ये दिव्य और भव्य यज्ञ में हम सभी को साक्षी बनने और पुण्य का लाभ लेने का अवसर मिला है. आज देवल सेरा के अंथवाल गांव में महायज्ञ के पूर्णाआहुति है. प्रधानचार्य उमाशंकर अंथवाल जी ने अपने पूज्य माता को प्रणाम कर अपने गुरुजनों को प्रणाम कर जगदी समिति का आभारः प्रकट किया और यज्ञ में सहयोगी सभी ब्राह्मणों का धन्यवाद दिया.