घनसाली. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले महीनों से उत्तराखंड में लगने वाले कई मेले इस साल नहीं लगे हैं. इसी कड़ी में राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी जी द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली माँ जगदीशिला की डोली का भ्रमण कार्यक्रम इस बार रद्द कर दिया गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी जी ने बताया कि श्री विश्वनाथ माँ जगदीशिला की डोली इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पूरे प्रदेश में भ्रमण नहीं करेगी. बजाय इसके केवल विशोन पर्वत पर ही 1 जून 2020 को गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करके एवं हवन में भागीदारी करके अपने स्थान ग्राम सभा ढुंग बजियालगांव में रहेगी.
गंगा दशहरा के दिन गौ माता को फल खिलाने, वृक्षारोपण करने का ऐलान
श्री नैथानी जी ने सभी भक्त जनों से निवेदन किया है कि पूरे प्रदेश में जहां जहां पर भी डोली यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है, इस वर्ष उन सभी स्थानों पर गंगा दशहरा के दिन 1 जून 2020 को आप लोग गौ माता को फल खिलाएंगे, साथ ही कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए संपूर्ण उत्तराखंड में श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली के आयोजन स्थलों पर वृक्षारोपण भी करेंगे. साथ ही बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला पूरे विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति प्रदान करने एवं कोरोना योद्धाओं को शक्ति प्रदान करने एवं चिरायु रखने की प्रार्थना भी करेंगे.