मुंबई. उत्तराखंड व देश विदेश में सफलता का परचम लहरा चुकी ऐतिहासिक नाटिका वीर भड़ माधोसिंह भंडारी का मंचन अब चंपावत में होने जा रहा. ऐतिहासिक नाटिका माधोसिंह भंडारी का मंचन पर्वतीय नाट्य मंच द्वारा चंपावत में 27 फरवरी को आयोजित किया गया है.
मुंबई, बंगलुरू, देहरादून, मसूरी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, श्रीनगर, मलेथा के बाद कुमाउं के चंपावत में वीर भड माधोसिंह भंडारी का 14वीं बार मंचन किया जाएगा.
सात समंदर पार बहरीन में भी हो चुका है मंचन
देशभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली माधोसिंह भंडारी नृत्य नाटिका का सात समंदर पार बहरीन में भी मंचन हो चुका है. इस बार माधोसिंह की पत्नी उदीना की भूमिका में एक नयी तारिका सालिनी सुंदरिया नजर आएंगी.
मुख्य किरदार माधोसिंह भंडारी में अभिनेता बलदेब राणा जी निभाते आ रहे हैं. अभिनेता बलदेब राणा जी लिखित माधोसिंह भंडारी नाटिका का मंचन सबसे पहले 2010 में मुंबई के ष्णमुखानंद नाट्यगृह में किया गया था.
नाटक के आरंभ में किरण कुंवर ने उदीना की भूमिका निभाई थी, उसके पश्चात गीता उनियाल, प्रियंका रावत यह निभा बखूबी निभा चुकी हैं.
माधोसिंह भंडारी की निर्मात्री ममता भट हैं, वहीं नाटिका संयोजक राजेंद्र रावत जी हैं. मंच सज्जा पत्रकार राकेश पुंडीर द्वारा तैयार की गई है. माधोसिंह भंडारी में गीतकार विक्रम कप्रवाण हैं तो संगीत संजय कुमोला जी का है.