उत्तरकाशी. रविवार दिनांक 4 सितंबर को अनघा माउंटेन एसोसिएशन (Anagha Mountain Association) की आगामी मंगशीर बग्वाल 2022 के आयोजन के संदर्भ में एक विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में नवीन कार्यकारणी का भी गठन किया गया. अनघा के संयोजक अजय पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में मगशीर बग्वाल 2022 (Magshir Bagwal 2022) की तिथि की घोषणा की गई. इस वर्ष मांगशीर बग्वाल आयोजन तीन दिवस का होगा.
नवीन कार्यकारणी का भी गठन, राघवेन्द्र उनियाल बने अध्यक्ष
संस्कृति के संरक्षण के लिए इस वर्ष बग्वाल को नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा एवं मुख्य आयोजन 24 नवम्बर को मनाया जाएगा. आज की बैठक में सर्वसम्मति से अनघा की नवीन कार्यकारणी का चुनाव किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री राघवेन्द्र उनियाल, सचिव पद पर श्री सुभाष कुमाईं, उपाध्यक्ष पद पर श्री रवि नेगी एवं श्रीमती रमा डोभाल, सह सचिव पद पर श्रीमती रजनी चौहान एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री उत्तम सिंह गुसाईं चुने गए.
नव निर्वाचित अध्यक्ष राघवेन्द्र उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस वर्ष मंगसीर बग्वाल के माध्यम से नई पीढी में परम्पराओं को स्थानांतरित करने के लिए एवं विलुप्त होती विधाओं को पुनर्जीवित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम जनपद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. संस्थापक सदस्य दीपेंद्र पंवार ने जानकारी दी कि इस वर्ष से बग्वाल को पर्यटन एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु एक दिवसीय पैकेज का शुभारंभ किया जा रहा है. इस अवसर पर हिमांशु जोशी, शैलेन्द्र नौटियाल, रमेश चौहान, मोहन डबराल, राजेश जोशी, कन्हैया सेमवाल, अजय नौटियाल, सुरेंद्र गंगाड़ी, गोपाल रावत, कृष्णा बिजलवान, डॉ. एमपीएस परमार, कमलेश्वर रतूड़ी, शूरवीर मार्तोलिया, महेश उनियाल, उमेद, बलदेव शुभम पंवार, मान सिंह पंवार, राम मोहन रावत आदि उपस्थित रहे.