देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज सचिवालय में परिवहन एवं आबकारी मंत्री श्री यशपाल आर्य के साथ परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने परिवहन निगम को घाटे से उबारने तथा लाभ की स्थिति में लाये जाने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिक सीएनजी बसों को चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने एंट्री पॉइंट पर सीसीटीवी लगाये जाने, एंट्री पॉइंट पर ही टैक्स जमा करने, बसों की स्थिति की जानकारी हेतु ऑनलाइन ऐप तैयार करने और चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के हेतु ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बनाने को कहा है।
कच्ची शराब पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश
आबकारी की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्देश दिये कि अवैध शराब की तस्करी और कच्ची शराब पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रवर्तन की ठोस करवाई की जाए।