उत्तरकाशी. आज होटल शिवलिंगा रिसोर्ट लक्षेश्वर उत्तरकाशी (Hotel Shivalinga Resort Lakseshwar Uttarkashi) में अनघा फाउंडेशन की आम बैठक राघवेन्द्र उनियाल की अध्यक्षता मे आहूत की गई। इसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष मंगसीर बग्वाल 2023 (Mangseer Bagwal) का आयोजन 10, 11 व 12 दिसम्बर 2023 को सुनिश्चित किया गया।
संयोजक श्री अजय पुरी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी गढ भोज, गढ संग्रहालय के साथ ही बाल वर्ग में राज, मुर्गा झपट, पिट्ठू गरम जैसे पुराने खेलों का आयोजन किया जायगा। वहीं ओपन वर्ग में 12 दिसम्बर को रस्साकशी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र होगी, जिसमें पुलिस, आईटीबीपी, आर्मी, पूर्व सैनिकों, एनआईएम आदि टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस बार बाल वाद्य यंत्र प्रतियोगिता भी कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र रहेगी।
इस साल 12 दिसम्बर को बड़ी बग्वाल मनाई जाएगी, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों के उत्तरकाशी पहुंचकर प्रतिभाग करने की उम्मीद है। मालगुजार शैलेन्द्र नौटियाल द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा सदस्यों के सम्मुख रखी गयी। इस अवसर पर सचिव सुभाष सिंह कुमाईं, उपाध्यक्ष रवि नेगी, श्रीमती रमा डोभाल, कोषाध्यक्ष उत्तम गुसाई, सह सचिव श्रीमती रजनी चौहान, प्रताप सिंह बिष्ट,जगमोहन चौहान, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा, परमानंद पुरी, डा़ अंजू सेमवाल, जगमोहन चौहान, कृष्णानंद, अशोक सेमवाल आदि लोग उपस्थित रहे।