देहरादून. अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने को लेकर उत्तराखंड में क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा आहूत उत्तराखंड बंद (Uttarakhand bandh) का आज राज्य में दोपहर तक मिलाजुला असर देखने को मिला.
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के बाजारों में खबर लिखे जाने तक बंद का व्यापक असर देखा गया. जबकि देहरादून के अनेक बाजारों में उक्रांद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर बाजार बंद कराने की अपील करते देखे गए, यहां लोगों ने सुबह रोज की तरह अपने प्रतिष्ठान खोले थे, जिन्हें बंद कराने की अपील करते उक्रांद के कार्यकर्ता देखे गए.
राज्य के पहाड़ी इलाकों के स्थानीय बाजार सुबह से ही पूरी तरह बंद रहे. टिहरी जनपद के घनसाली, गजा, चमियाला, अखोड़ी गोदाधार बाजार बंद रहे. इस दौरान अनेक स्थानों पर अंकिता भंडारी, उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीदों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.