घनसाली. गुरुवार को घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव तथा अनेक न्याय पंचायतों के केंद्र बिंदु घनसाली बाजार में बनने वाले बहुप्रतीक्षित बस अड्डे का भूमिपूजन कया.
इस अवसर पर भिलंगना ब्लॉक की प्रमुख श्रीमती वसुमति घणाता, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र डंगवाल, घनसाली विधानसभा पूर्णकालिक श्री प्रकाश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष श्री आंनद बिष्ट, वरिष्ठ नेता श्री चंद्र किशोर मैठाणी, भाजपा भिलंगना मंडलाध्यक्ष श्री कमलेश्वर कंसवाल, बालगंगा मंडलाध्यक्ष श्री रामकुमार कठैत, बूढ़ाकेदार मण्डलाध्यक्ष श्री गिरीश नौटियाल, घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर पाल सजवाण, घनसाली मंडल महामंत्री श्री कुशाल रावत, हुलानाखाल मंडल के श्री विजय रामभट्ट, श्री दिनेश गुसांई, श्री रुकमलाल राही, श्री विक्रम असवाल, श्री धनपाल राणा, श्री पारेश्वर बड़ोनी, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष श्री चत्तर सिंह रमोला, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जयवीर मियां, वर्तमान युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष श्री परमवीर पंवार, अनु.मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भुजवान, श्री आशीष प्रभाकर, व्यापार मंडल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख मनोज रमोला, बालगंगा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजीत नेगी, श्री नत्थी सिंह नेगी, श्री शंकर सिंह रावत, श्री हरीश उनियाल, श्री किशन सिंह रावत, श्री राजवीर सिंह रावत, टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष श्री राजीव गुसाई, श्री दरम्यान सिंह रावत, श्री हरभजन सिंह रावत, पत्रकार श्री आंनद नेगी, श्रीमती ममता नौटियाल, श्री गुरुचरण, श्री अमन आकाश, श्री किशन शाह, श्री सुशील कुमार, श्री विकास पैन्यूली, श्री हरेंद्र प्रसाद, श्री आशीष भूषण व समस्त व्यापार मंडल घनसाली के व्यापारीगण व विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण व अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह ने घनसाली विधानसभा में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में जहां मैं पिछले चुनाव में पैदल गया था आज गांव गांव रोड पहुंच चुकी है. विकास के मोर्चें पर भाजपा सरकार की अनेक उपलब्धियों को गिनाते हुए विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि 2022 में पुन: भारी मतों से विश्वास के साथ जिताएं घनसाली को एक और महाविद्यालय देंगे, नए विकासखंड की स्थापना करेंगे.
विधायक ने कहा कि सेंदुल महाविद्यालय का प्रांतीयकरण होकर रहेगा. विधायक ने कहा कि पिलखी अस्पताल का उच्चीकरण कर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्ज किया जाएगा. साथ ही कहा कि बस अडडा बन रहा है. टैक्सी यूनियन का कार्यालय बन गया है, 2022 के बाद घनसाली में प्रेस क्लब का निर्माण भी करेंगे. अनु.मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भुजवान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. इससे पहले, घनसाली में विधायक निधि से नवनिर्मित टैक्सी यूनियन कार्यालय का उद्घाटन भी विधायक व ब्लॉक की प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता, घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर पाल सजवाण के करकमलों से हुआ.