घनसाली. देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर घनसाली के विधायक शाक्ति लाल शाह ने बालागंगा सिल्यारा व पोंली नैलचामी में वृक्षारोपण किया।
हरेला पर्व पर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का सन्देश देने वाले पावन पर्व के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं विभागों के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस अवसर विधायक शाक्ति लाल शाह ने कहा कि हमारी सरकार जल संरक्षण हेतु भी सतत क्रियाशील है। प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण एवं जल धाराओं के पुनर्जीवन की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक राज्य में 1200 से अधिक अमृत सरोवर बनाए गए हैं। इस मौके पर उपस्थित रहे पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनन्द बिष्ट, वन विभाग के कर्मचारी व महिलाएं शाक्ति उपस्थित रहीं।
वहीं भिलंगना ब्लाक की प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता ने हरेला पर्व के अवसर पर अपने क्षेत्र राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों के साथ पौध रोपण किया। इस अवसर पर लोगों को पेड़ लगाने और उनके सरंक्षण की अपील की गई। प्रमुख ने नव विभाग से सहयोग से क्षेत्र के लोगों को लगभग 2000 पौध वितरित की। इस अवसर पर कृषि अधिकारी उद्यान विभाग अधिकारी भिलंगना, अभिभावक संघ अध्यक्ष, विद्यालय स्टाफ व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।