घनसाली. गुरुवार की रात अन्य प्रांतों से घनसाली पहुंचे लोगों ने क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थक हार कर बड़ी मुश्किल से गांव लौटे लोगों के लिए घनसाली से घुत्तू जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था नहीं होने के कारण इन लोगों का गुस्सा भड़क गया और इन्होंने बस में ही क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोशल मीडिया में वीडियो डालकर इन लोगों ने बताया कि ये भिलंग क्षेत्र के युवा गुरुवार शाम 6 बजे घनसाली पहुंच गए थे और यहां से उनके मूल गांव घुत्तू जाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं होने के कारण ये रात 10 बजे तक घनसाली में ही परेशान रहे.
यहां न इन्हें कोई चायपानी दी गई न घर जाने के लिए पर्याप्त बस की व्यवस्था की गई. बड़ी मुश्किल से एक बस घुत्तू के लिए मिली तो इसमें भी भेड़ बकरी की तरह लगभग 70 लोगों को भर कर सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. एक ही बस में 70 लोगों को बैठाए जाने से इनका गुस्सा अपने जन प्रतिनिधियों के खिलाफ फूट पड़ा और शक्तिलाल मुर्दाबाद के नारों से घनसाली बाजार गूंज उठा. बस में लोगों ने भिलंग की जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ भी नारे लगाए. लाकडाउन के पसरे सन्नाटे में विधायक शक्तिलाल के खिलाफ नारों को सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए और देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई.
बता दें कि भारत सरकार की तय गाइडलाइनों के मुताबिक बस और अन्य स्थानों पर दो गज की सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य है और प्रदेश से जाने वाले लोगों के लिए ऐसे में और भी सर्तकता की जरूरत है. किंतु जिस तरह घनसाली से घुत्तू के लिए एक ही बस में 70 लोग बैठाकर नियमों को नजरअंदाज किया गया, वह स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही और इतने लोगों की जान को जोखिम में डालने वाला कदम है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा दी गई सोशल डिस्टेंसिंग की जिस तरह धज्जियां उड़ाई गई वह पहाड़ के गांवों की चिंता बढ़ाने वाला है.