घनसाली. क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शक्तिलाल शाह स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर आ चुके हैं. घनसाली क्षेत्र के विधायक श्री शक्तिलाल शाह जी के अस्वस्थ्य होने का समाचार सोशल मीडिया में आने के बाद घनसाली क्षेत्र की आम जनता, राजनीतिक दल के लोग व सामाजिक संगठनों ने अपने क्षेत्र के विधायक के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए अनेक सोशल मंचों पर अपनी दुआ प्रार्थनाएं की थी. क्षेत्र के कई लोग विधायक जी के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछने के लिए एक दूसरे के फोन घनघना रहे थे.
आज सुबह विधायक शक्तिलाल शाह जी से यूके खबर ने बातचीत की. विधायक शक्तिलाल शाह जी ने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने आवास पर विश्राम कर रहे हैं और अब ठीक हैं. घनसाली के विधायक जी ने कहा कि थोड़ा बुखार के कारण वे अस्वस्थ्य महसूस कर रहे थे और अब वह पूरी तरह फिट हैं. अस्पताल से घर आ चुके हैं. विधायक शक्तिलाल शाह जी ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ प्रार्थना करने वाली क्षेत्र की जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं और सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है.