-जितेंद्र राणा
घनसाली. घनसाली के बूढ़ा केदार कोट विशन मोटर मार्ग पर आज दर्दनाक हादसे में घायल हुए व्यक्ति को विधायक शक्तिलाल शाह के प्रयास से तुरंत एअरलिफ्ट कराकर एम्स में इलाज के लिए भेजा गया है. आज बारात में शामिल होने भेट से कोट गांव जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने सरकार के उच्च अधिकारियों से संपर्क साधकर घायल व्यक्ति की पिलखी से एम्स एअरलिफ्ट करवा दी. जहाँ अब घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
गंभीर घायल की एअरलिफ्ट कराने विधायक ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
विधायक शक्तिलाल शाह के प्रयास से घनसाली क्षेत्र में यह पहला मौका है, जब किसी गंभीर मरीज की एअरलिफ्ट हो सकी है. विधायक श्री शाह ने कहा कि घायल की स्थिति नाजुक थी, इसलिए उसे बचाने के लिए पहली बार घनसाली में एअरलिफ्ट का प्रयोग किया गया.
विधायक शाह ने एअरलिफ्ट करवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनको हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. विधायक ने क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए संबंधित विभागों को सड़कों की सुरक्षा में स्टील गार्डन लगाने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, रामकुमार कठैत आदि लोग शामिल थे.