घनसाली. विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े उत्तराखंड के सर्द मौसम में सियासत गरम है. पार्टी स्तर पर सत्ता बचाए रखने और सत्ता में आने की सारी तैयारियों में जुटी भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल के साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आगामी दावेदार भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इगास और बाल दिवस और गांवों में चल रहे आयोजनों में बढ़चढ़कर नेताओं की उपस्थिति वर्तमान प्रतिनिधियों द्वारा अपने राजनीतिक वजूद को कायम रखने और नए दावेदारों द्वारा अपनी छवि जनता में स्थापित करने के प्रयास जोर से शुरू हैं. कल बाल दिवस के अवसर पर घनसाली विधानसभा के विधायक श्री शक्तिलाल शाह, भाजपा उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल खंडेवाल, पूर्व प्रमुख श्री धनिलाल शाह और पूर्व विधायक श्री भीमलाल आर्य ने अपने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
कोटी फैगुल के चक्रव्यूह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक
बाल दिवस और इगास के मौके पर रविवार को घनसाली के विधायक श्री शक्तिलाल शाह ने कोटी फैगुल के चक्रव्यूह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत की. उन्होंने यहां गुरुमाणिक नाथ जी की पावन धरती से सभी क्षेत्रवासियों को उत्तराखण्डी लोक संस्कृति के प्रतीक ‘इगास’ व बाल दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की.
इस दौरान उन्होंने यहां आयोजित चक्रव्यूह की सराहना की और पांडवों का आशीर्वाद लिया. विधायक शक्तिलाल जी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. भिलंगना ब्लॉक की प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता जी, जिलाउपाध्यक्ष श्री आनंद बिष्ट जी, बालगंगा मंडल अध्यक्ष श्री रामकुमार कठैत जी, घनसाली मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश्वर कंसवाल जी, श्री रुकम लाल राई जी, श्री धनपाल राणा जी, घनसाली महामंत्री (ग्राम प्रधान चौंदाणा) श्री कुशल रावत जी, श्री विक्रम असवाल जी, श्री राकेश भट्ट जी, श्री करण घणाता जी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे.
घुमेटीधार खेल महोत्सव में खंडेवाल रहे मुख्य अतिथि
खेल महोत्सव घुमेटीधार इंटर कॉलेज परिसर में प्रांतीय रक्षक दल द्वारा बाल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व 2022 में टिकट के प्रबल दावेदार श्री सोहन खंडेवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दी. श्री खंडेवाल ने यहां प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और सभी गुरुजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस कार्यक्रम के खेल अधिकारी रीना जी, कालेज के प्राधानाचार्य श्री पन्ना लाल शाह जी, शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री उपेंद्र जी, नशा मुक्ति मिशन के अध्यक्ष श्री केसर सिंह रावत जी, श्री लोकेंद्र रावत जी, श्री रामचंद्र शाह जी, श्री यशपाल मियां जी को भी सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद.
माणिक नाथ सांस्कृतिक मेले में मिला बुजुर्गों का आशीष
सोहन खंडेवाल जी ने पट्टी कोठीफैगुल, ग्राम सभा मंगरौ में गुरु माणिक नाथ सांस्कृतिक मेले में मुख्य अतिथि की रूप में उपस्थित होकर क्षेत्रीय जनता का सम्मान, प्यार, स्नेह मिला. सोहन खंडेवाल ने इसके लिए मेला समिति के अध्यक्ष, संचालक एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण एवं क्षेत्र की देव तुल्य उपस्थित जनता को इगास की शुभकामनाएं देते हुए आभार एवं धन्यवाद दिया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने आगामी चुनाव के लिए अपना आशीर्वाद दिया.
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य का चमियाला में जन संवाद
घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने बाल दिवस के अवसर पर अपने जनसंवाद कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए चमियाला में जोरदार रोड शो किया. इस दौरान सैकड़ों लोग हमारा नेता कैसा हो, भीमलाल जैसा हो के नारे लगाते सुने गए. पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने अपने केमर क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में महान जनता के स्नेह,आर्शीवाद के लिए आभार जताया.
पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह ने अखोड़ी में मनायी पण्डित नेहरू की जयंती
पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता व पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह ने उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के गांव में श्रद्धा के सुमन अर्पित किये. अखोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी के योगदान पर प्रकाश डाला ओर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि नेहरु जी के योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भूल नहीं सकता है.
इस दौरान पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह ने रा.ई.का. अखोड़ी के मेधावी छात्र साहिल बिष्ट एवं लक्ष्मी नारायण दत्त शाह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही पूर्व सैनिक श्री शिवदास जी और श्रीमती डबली देवी जी को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के पश्चात पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य श्री विक्रम सिंह कुंवर जी के आवास पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विक्रम सिंह कुंवर, प्रधान अखोड़ी श्रीमती मीना देवी, प्रधान चौंरा श्री महिपाल सिंह रावत, प्रधान प्रतिनिधि श्री गौतम सिंह नेगी, विश्वनाथ जगदिशिला के अध्यक्ष श्री रूप सिंह बाजियाला, निर्माता निर्देशक श्री विशाल नैथानी, श्री बलबीर सिंह कुंवर, श्री राम सिंह कठैत, श्री देवलाल शाह, श्री प्रेमलाल चौधरी, श्री शिवदयाल चौधरी, श्री जितेंद्र सिंह, श्री मंगल सिंह रावत, जगत सिंह मेहरा, श्री प्रदीप कुमार, श्री मुरारी लाल चौधरी, पूर्व प्रधान डांग श्री सोहन लाल शाह, श्री दर्शनलाल, श्री पुष्कर सिंह मेहरा, श्री प्रशांत शाह, श्री कुशला आर्य, श्री धनीलाल आर्य आदि उपस्थित रहे.