-जगमोहन आजाद
रुद्रप्रयाग. कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिये गठित सिटी रिस्पांस टीम से पॉजिटव केस बताकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कराया मॉकड्रिल का अभ्यास. घटना- जनपद में गौरव असवाल नामक व्यक्ति निवासी असवाल भवन, बेलनी कोरोना से संक्रमित है, व माधवाश्रम अस्पताल में उपचार चल रहा है. गौरव 24 मार्च को इटली से रुद्रपयाग को चला था. वह हवाई सेवा, ट्रेन, बस व पैदल यात्रा आकर अपने घर 27 मार्च को पहुँचा तथा 01 अप्रैल को कोरोना के लक्षण प्रदर्शित होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया तथा 04 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सिटी रिस्पॉन्स टीम द्वारा गौरव अस्पताल के घर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त की गई, जिससे पता चल सके वह कितने लोगों के संपर्क में आया था. टीम द्वारा गौरव के भाई सौरव से पूछने पर पता चला की गौरव द्वारा डी के रेस्तरां में भोजन, बाजार से सब्जी, दाल, मैगी, बैंक के साथ ही दीपांशु मेडिकल स्टोर से दवा भी खरीदी गई. टीम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पुलिस व सदस्य सभी लोगों ने नियत प्रारूप पर जानकारी पूछ कर, जिससे सभी को ट्रेस किया जा सके. इसके साथ ही हाई रिस्क व लो रिस्क की परिधि में आने वालों की सूची बनाई तथा सभी का चिकित्सीय जांच की गई व क्वारंटाइन किया गया.
इस संबंध में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मॉक ड्रिल को आयोजित करने का उद्देश्य है कि सभी लोग अपने दायित्वों को भली भांति समझ ले व हर परिस्थिति के लिये तैयार रहें. कहा कि मॉक अभ्यास से सभी को अपने कार्यों का पता चल जाएगा व कमियों को दूर किया जा सकता है. कांटेक्ट ट्रेसिंग अपने आप मे चुनौती पूर्ण कार्य है, इसका ढंग से व पूर्ण सावधानी से किया जाना है इसलिये मॉक ड्रिल कराई गई. अभी तक जनपद में स्थिति सामान्य है. हमारा प्रयास है कि जनपद में सभी सुरक्षित रहे. इसके लिये सभी लोग प्रोटोकॉल का पालन भी कर रहे है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सीएमओ डॉ. एस. के. झा, डी. डी. ओ. मनविंदर कौर, चिकित्सक हेमा असवाल,अरविंद टीम का सदस्य उपस्थित थे.