दिल्ली. उत्तराखंड के लोक पर्व इगास (folk festival igas) को नई पहचान दिलाने वाले सांसद श्री अनिल बलूनी जी (MP Shri Anil Baluni) ने इस बार देश के सर्वोच्च गणमान्यों को अपने आवास पर आमंत्रित कर पहाड़ के इस लोक पर्व को और में सबसे खास बना दिया.
शुक्रवार को उत्तराखंड के लोक पर्व इगास को राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी के दिल्ली आवास, 20 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर धूमधाम से मनाया गया. जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल जी, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी जी, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर जी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, आध्यात्मिक गुरु श्री अवधेशानंद जी, मीडिया जगत के बड़ी हस्तियां, वरिष्ठ पत्रकार, केंद्र में तैनात उत्तराखंड मूल के अधिकारी गण विधानसभा उत्तराखंड अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी, राज्यसभा सांसद कल्पना सहित अनेक गणमान्य सज्जनों ने भागीदारी की.
सांसद मनोज तिवारी ने गया ठंडो रे ठंडो…
पहाड़ी इगास के अवसर पर मुख्य अतिथिगणों ने गौ पूजन एवं तुलसी पूजन के बाद अग्नि प्रज्वलित की. इस अवसर पर लोकसभा सदस्य श्री मनोज तिवारी ने उत्तराखंडी गीत ठंडो रे ठंडो, कैले बाजे मुरुली गाया, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी शिव वंदना का गायन किया. रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह के ग्रुप ने पर्वतीय गीतों का समां बांधा.