नवीमुंबई. यहां आयोजित चौपाल में महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य व साहित्यकार डा. राजेश्वर उनियाल ने कहा कि हाल के दिनों में प्रवासी समाज ने कई शानदार कार्यक्रम किए हैं और यह उत्तराखंडी चौपाल (Uttarakhandi Chaupal) कार्यक्रम भी सफल कार्यक्रम रहा, जिसमें लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी.
डा. उनियाल ने कहा कि आज तक अन्य बैठकों में संस्थाएं अपना एजेंडा सदस्यों के सामने रखती हैं, लेकिन इस चौपाल में लोगों ने अपना एजेंडा चौपाल के समक्ष रखा और जताया कि वे अपने उत्तराखंड और समाज के लिए क्या सोचते हैं. डा. उनियाल ने कहा कि क्योंकि समाज से संस्थाएं बनती हैं और जब मैं से नहीं, हम से समाज का निर्माण होता है. उन्होंने कहा, जब समाज अपने राज्य और अपने हितों के लिए चिंतन करेगा, तो निश्चित रूप से सरकार तक यह संदेश जरूर जाएगा कि प्रवासी भी अपने राज्य के प्रति सचेत हैं.