टिहरी. लोकसभा सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा अपनी सांसद निधि से विकासखंड प्रतापनगर के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृत किये गए है।
जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए इस बहुमूल्य योगदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा माननीय सांसद की प्रशंसा की गई है।
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय सांसद के योगदान से स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक दुरुस्त किया जा सकेगा, जिसका लाभ जनपद की संभ्रांत जनता को मिलेगा।