गजा से डीपी उनियाल जी की रिपोर्ट
चम्बा. विकासखंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली में शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया. बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला व विशिष्ट अतिथि सदस्य क्षेत्र पंचायत ज्योति प्रसाद पंत ने प्रधानाचार्य नेपाल सिंह रावत के साथ दीप प्रज्वलित किया.
बैठक के प्रथम सत्र में प्रभारी प्रधानाचार्य नेपाल सिंह रावत ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट जन प्रतिनिधियों व अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया तथा कहा कि कम्प्यूटर कक्ष, कक्षा कक्षों की जीर्ण शीर्ण स्थिति, सुरक्षा दिवाल, खेल मैदान, कार्यालय कक्ष हेतु जन प्रतिनिधियों व अभिभावकों का सहयोग जरूरी है.
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि विद्यालय में आ कर सुझाव देते रहें. मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला ने कहा कि सुरक्षा दीवार निर्माण व जीर्ण शीर्ण कक्षा कक्षों की मरम्मत के लिए वह जिला योजना में प्रस्ताव रखने के साथ ही हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेंगे. सदस्य क्षेत्र पंचायत नैचोली ज्योति प्रसाद पंत ने कहा कि छात्रों के लिए बैठने के लिए फर्नीचर आदि की मरम्मत कार्य पर जो भी धनराशि खर्च होगी वह स्वयं भुगतान करेंगे.
बैठक के द्वितीय सत्र में अभिभावक संघ का गठन किया गया, जिसमें श्रीमती पूजा पुंडीर अध्यक्ष, प्रधानाचार्य नेपाल सिंह रावत उपाध्यक्ष, श्रीमती कविता नकोटी सचिव व गुड्डू नाथ को उप सचिव चुने जाने के साथ ही कार्यकारिणी का गठन किया गया. बैठक को शिक्षक अरविंद कोठियाल, घीमन सिंह रावत, श्रीमती कांता चौहान, धर्म सिंह तोपवाल, श्रीमती कविता नकोटी श्रीमती ममता रावत, प्रदीप कुमार सैनी , श्रीमती मनोरमा भंडारी ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर सुरेन्द्र जुगरान, ओम प्रकाश उनियाल, पूर्णा नंद, विनोद बहुगुणा, श्रीमती सुषमा देवी, सौंला देवी, लक्ष्मी देवी, संगीता , कौशल्या देवी सहित दर्जनों पुरुष व महिला अभिभावक उपस्थित रहे.
राजेन्द्र सिंह खाती को आठवीं बार अभिभावक संघ के अध्यक्ष
दूसरी ओर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा में आयोजित अभिभावक संघ की बैठक में राजेन्द्र सिंह खाती को आठवीं बार अध्यक्ष पद पर चुना गया. उत्तराखंड जन मंच के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने अभिभावक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी है.