-श्री प्रवीण बडोनी जी की रिपोर्ट
जाखणीधार. कहते हैं जहां चाह वहां राह, गांव के विकास के मामले में यह बात सही साबित की है ग्राम पंचायत पिपोला (ढ़ुंग), विकास खंड जाखणीधार, जनपद टिहरी गढ़वाल की ग्राम प्रधान श्रीमती शोभा बडोनी ने. राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को सुनकर और गांव में इन योजनाओं के नहीं पहुंचने से ग्रामवासी हमेशा अपने को विकास की मुख्य धारा से वंचित ही पाते थे. क्षेत्र के समाजसेवी और पढ़े पिखे लोगों ने इस व्यवस्था को 2019 के चुनाव के दौरान बदलने की ठानी और सामान्य सीट पर पुरुष उम्मीदवार की जगह गांव की कमान उच्च शिक्षित पढ़ी लिखी महिला को सौंप दी.
एम.ए. समाज शास्त्र तक की पढ़ाई कर चुकी श्रीमती शोभा बडोनी जी ने गांव के विकास के समाज शास्त्र को समझने में देर नहीं की और अपना एक एक पल ग्राम पंचायत पिपोला के विकास के लिए समर्पित कर दिया. कई ग्राम पंचायतों के प्रधान जहां मनरेगा की कम मजदूरी, काम ही नहीं होने की बाहनेबाजी कर सरकार को भी बदनाम कर रहे हैं, वहीं ग्राम पंचायत पिपोला में कोरोना काल से पूर्व ही कई योजनाएं धरातल पर साकार हो चुकी हैं.
विद्यालय में बनाई सुरक्षा रेलिंग
प्राथमिक विद्यालय पिपोला में वर्षों पहले बने विद्यालय के निकट सुरक्षा रेलिंग नहीं होने से अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता अभिभावकों को हमेशा सताती थी. ग्राम प्रधान ने यहां सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाकर लोगों की यह चिंता हमेशा के लिए दूर कर दी. इसी विद्यालय में बच्चों के लिए शौचालय निर्माण कार्य भी पूरा कर दिया गया है. श्रीमती शोभा बडोनी के कामों की यह तो शुरुआत मात्र है अन्य विकास कामों की भी लंबी फेहरिस्त है और ग्रामवासी इन कामों से खुश हैं. इतना ही नहीं कोरोना काल से पहले मिले चंद समय में ही चौबाटा नामे तोक से गाड़ नामे तोक तक जन धन और पशुओं की सुरक्षा के लिए 80 मीटर रेलिंग का निर्माण 14वें वित्त से किया गया है.
अब तक 20 पशु शेड बनकर तैयार
इसके अलावा मनरेगा के जरिए गांव में रोजगार की व्यवस्था के साथ ग्राम प्रधान श्रीमती बडोनी चहुंमुखी विकास की पुख्ता नींव रख रही हैं और मनरेगा से 390 मीटर गूल का निर्माण कर खेती को सिंचित बनाने की कारगर पहल की जा चुकी है. ग्राम पंचायत पिपोला में अब तक 20 पशु शेड बनकर तैयार हो चुके हैं और 3 निर्माणाधीन हैं. बता दें कि एम.ए. समाज शास्त्र की डिग्रीधारी ग्राम प्रधान श्रीमती शोभा बडोनी जी की विकासपरक कार्यशैली के चलते उन पर अपने ग्राम पिपोला के अलावा अन्य ग्राम पंचायतों की आवाज उठाने का भी जिमा ढ़ुंगमंदार के अन्य प्रधानों ने उन्हें सौंपा है. श्रीमती शोभा बडोनी जी ढ़ुंगमंदार ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष के रूप में क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के विकास के लिए अन्य ग्राम प्रधानों का भी मार्गदर्शन कर रही हैं.
कार्यों में पारदर्शिता से जीता गांव वालों का दिल
कार्यों में पारदर्शिता ऐसी कि कोविड 19 के अंतर्गत सरकार से मिली राशि पर कहा कि हां 5000 की राशि 18 जून के बाद आई और वह सुरक्षित है. सरकार के कार्यों में मिली राशि कोई छोटी हो या बड़ी, गांव वालों को पाई पाई का हिसाब देने में कोई संकोच नहीं. कोरोना संकट के दौरान अन्य शहरों से गांव लौटे ग्रामवासियों के लिए क्वारंटीन की अच्छी व्यवस्था, उनके स्वास्थ्य की जांच और संक्रमण से बचाव के लिए गांव की गली गली को सैनेटाइज करवाने में तत्परता के साथ जुटी हैं.
महिलाओं को सबल बनाने के प्रयास में भी सक्रिय
इतना ही नहीं शोभा बडोनी जी अपनी ग्राम सभा के हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गांव के मुखिया होने के नाते अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं और व्यक्तिगत प्रयास से 71 श्रमिकों का श्रम विभाग से रजिस्ट्रेशन भी करवाया है. महिलाओं को सबल बनाने के प्रयासों में श्रम विभाग से 89 महिलाओं के लिए 40 दिन का सिलाई प्रशिक्षण दिलवाया और 65 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित करवाई.
वृद्धावस्था पेंशन, किसान निधि, परित्यक्ता पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि से ग्राम सभा के 45 लाभार्थिंयों को लाभ पहुंचाया गया है. आज की स्थिति में ग्राम पंचायत पिपोला में कोई भी ऐसा मामला नहीं, जो पात्र होने के वावजूद सरकार की योजनाओं से वंचित हो. इस कार्यकाल में ग्राम पंचायत की महिलाओं को शत प्रतिशत साक्षर करने का भी संकल्प श्रीमती बडोनी ने लिया है.
इससे पहले रही निविरोध क्षेत्र पंचायत
यह भी बता दें कि श्रीमती शोभा बडोनी जी इससे पहले के कार्यकाल में निविरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रही हैं. इस दौरान भी अपने उल्लेखनीय कार्यों के जरिए क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. इस कार्यकाल में भी प्राकृतिक जल स्रोतों का जीर्णोद्धार, मनरेगा से पेयजल टैंक निर्माण, पिपोला में प्रतीक्षालय निर्माण, स्वागत गेट निर्माण, पित्र कार्यों के लिए शेड निर्माण, चंद्रेश्वर सैंण में प्रतीक्षालय व स्वागत गेट विधायक निधि से बनाने में भूमिका निभाई. चंद्रेश्वर सैंण में सुरक्षा दीवार, कंडोगी में 500 मी. सीसी मार्ग निर्माण, क्षेत्र के मंदिर परिसरों में स्वागत गेट और चबूतरा निर्माण के कई उल्लेखनीय कार्य किए. श्रीमती शोभा बडोनी के कार्यों पर उनकी ही ग्राम पंचायत के नागरिकों ने खुशी जताई है और कहा कि ऐसे कार्य हर ग्राम पंचायत में हों तो उत्तराखंड के गांवों की तस्वीर ही बदल जाएगी.