मुंबई. कोरोना संक्रमण के कारण सबसे बेहाल मुंबई को अनलाक करने की तैयारियां की जा रही हैं. कहते हैं मुंबई कभी रुकती नहीं, लेकिन इस बार कोरोना ने मुंबई की रफ्तार को अपने आगोश में जकड़ लिया है. दो महीने तक थमी रही मायानगरी की जिंदादिली फिर दौड़ने को बेताब है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घोष वाक्य “पुनश्च हरि ओम” के तहत मुंबई शहर एवं उपनगरों में दुकानें सम विषम संख्या के आधार पर कल से खुलनी शुरू हो गई हैं. अभी बंद मुंबई को स्टार्ट करने की शुरूआती कोशिश के तहत बेस्ट बसों को सोमवार से खोलने की कवायद शुरू की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जायेगा. भीड़ पर काबू पाने के लिए बस में सफर करने के लिए आईकार्ड दिखाने की जरूरत होगी.
बता दें कि लोकल ट्रेन के बाद मुंबई की सबसे लोकप्रिय यातायात सेवा बेस्ट है. बेस्ट के शुरू होने से मुंबई फिर से गति पकड़ सकेगी. सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ अब लोग गार्डन एवं समुद्र के किनारे टहलने सकेंगे. लेकिन यह छूट सशर्त होगी, अगर नियम तोड़ा तो फिर बंद की हालात बनेंगे. मनपा की गाइड लाइन के अनुरूप शुक्रवार को सड़क के दाहिनी तरफ की दुकानें खुलीं थीं, शनिवार को सड़क के बाएं तरफ की दुकानें खुली. रविवार को मुंबई बंद रहेगी.