मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 52 के पार पहुंच जाने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपुर को आज रात से ही पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है. कोरोना को लेकर सर्तक सरकार स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और जैसे जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है सरकार जनहित के निर्णय ले रही है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्वीटर और यूट्यूब क जरिए राज्य की जनता को संबोधित किया. आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपुर पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे. इसके अलावा अन्य उपनगरों ने स्वयंस्फूर्त बंद रखा है और सड़कों पर आवाजाही कम हो रही है.
बंद से आवश्यक सेवाएं जैसे बैंक, मेडिकल, अनाज, दूध केंद्र आदि को राहत दी गई है, बाकी सभी दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी निजी संस्थानों को तरह बंद रखने का ऐलान किया गया है. सरकारी संस्थानों में भी अब सिर्फ 25 प्रतिशत कर्मी ही काम करेंगे, इससे पहले 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम करने के आदेश दिए गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि काम पर न जाने वाले लोगों का वेतन न काटें.
कक्षा एक से आठवीं की परीक्षा रदद
इसके साथ ही महाराष्ट्र की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में कक्षा एक से आठवीं की परीक्षा रदद करने का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 9वीं व 11वीं की परीक्षा अप्रैल 15 के बाद होगी. 10 वीं और 12वीं की परीक्षा समय शरिणी के हिसाब से जारी रहेगी.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा था कि जरूरत पड़ी तो मुंबई को कमप्लीट शटडाउन किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि विदेश यात्रा से लौटे 40 लोग संक्रमित पाए गए. कम्युनिटी स्प्रेड हुआ तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है, इसलिए सरकार कदम उठाएगी.