नवी मुंबई। प्रवासी उत्तराखण्डियों के सांस्कृतिक महोत्सव मुंबई कौथिग का शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों हुआ। इस दौरान उत्तराखंड के धारचूला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश धामी, पूर्व मंत्री गणेश नाईक, सन्दीप नाईक, नगरसेवक बहादुर सिंह बिष्ट कौथिग के ब्रांड एम्बेसडर भरत कुकरेती, फ़िल्म अभिनेता हेमंत पांडे, सुधीर पांडे सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा, कौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह भाकुनी, कौथिग के मुख्य संयोजक श्री मनोज भट्ट, कौथिग फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष सुशील कुमार जोशी ने किया। कौथिग 2024 के उद्घाटन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को सागर तट पर इतने भव्य रूप से जीवित रखने के लिये सभी प्रवासी उत्तराखंडियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति में जो मधुरता और विशिष्टता है वह दुनिया में किसी भी देश की संस्कृति से अलग है। उन्होंने कहा कि देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन मुंबई कौथिग के जरिए देवभूमि की संस्कृति को आगे बढ़ाने का जो कार्य कर रही है, वह उत्तराखंड की संस्कृति की लोक संस्कृति को जीवत रखने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में सामाजिक संस्थाओं और आप सबके व्यक्तिगत प्रयास से उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुंबई में इतने सुंदर कार्यक्रम से हमारी युवा पीढ़ी भी अपने खानपान, लोक संस्कृति के संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी।
मां नंदा राजजात की शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
इससे पहले, मां नंदा देवी मंदिर बेलापुर में मां नंदा की पूजा अर्चना के बाद गांव देवी मंदिर से मां नंदा राजजात की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में भाग लिया। सांस्कृतिक निर्देशक ज्योति राठौर के निर्देशन और लोकेंद्र ओझा के संचालन में कौथिग 2024 रंगारंग आगाज भैरव दत्त राय के नेतृत्व में आये कुमाऊँ कला दर्पण लोहाघाट से कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। कुमाऊँ कला दर्पण के कलाकारों ने उत्तराखंड देवभूमि की स्तुतिगान कर रंगारंग नृत्य पेशकश सभी को उत्तराखंड देवभूमि की याद ताजा करा दी। इसके बाद गायक सूर्यपाल सिरवान ने मां नन्दा भगवती जागर की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कौथिग की पहली सांस्कृतिक संध्या में खुशी डिगारी, गोविंद डिगारी और लोक गायिका अनीशा रांगड़ ने लोगों को जमकर झुमाया।
कौथिग मंच पर जगमगाए फिल्म जगत के सितारे
कौथिग के शुभारंभ अवसर पर कौथिग मंच पर फिल्म सितारों की जगमगाहट रही। कौथिग मंच पर पहुंचकर हेमंत पांडे जी, श्रीमती पुष्पा पांडे जी, बृजेन्द्र काला जी, हिमानी शिवपुरी जी, परितोष त्रिपाठी जी, केतन सिंह जी, ओम प्रकाश भट्ट जी, कीकू शारदा जी, स्वाति सेमवाल जी, मनाशवी ममगाई जी, सुधीर पांडे जी, मानसी शर्मा जी और वरुण बडोला जी आदि कई सितारों की मौजूदगी ने अपनेपन का अहसास कराया।