गजा. नगर पंचायत गजा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न घटकों के तहत बेहतर काम करने वाले व्यक्तियों को नगर पंचायत गजा कार्यालय में बैठक आयोजित कर पुरस्कृत किया गया. गजा नगर पंचायत में समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पंचायत गजा श्रीमती मीना खाती तथा अधिशासी अधिकारी माधव प्रसाद डंगवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के उत्तम स्वास्थ्य हेतु महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है, क्योंकि स्वच्छता हमें विभिन्न लोगों से बचाती है. स्वच्छता को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना है. नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत स्वच्छता का माहौल तैयार करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है.
अधिशासी अधिकारी माधव डंगवाल ने कहा कि दीपावली 2021 के दौरान स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्वच्छ शैक्षिक संस्थान, स्वच्छ घर तथा स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. आगामी 2022 में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रत्येक संवर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी का पुरस्कार दिया जाएगा. नगर पंचायत गजा के सभासद सुनील सिंह चौहान व विनोद चौहान, जोत सिंह चौहान ने अपील करते हुए कहा कि अपने घर, प्रतिष्ठान अथवा संस्थान में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है.
नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती व अधिशासी अधिकारी माधव प्रसाद डंगवाल ने 13 लोगों को पुरस्कृत किया. पुरुस्कार में गोविंद सिंह नेगी, जितेंद्र सिंह नेगी, गौरब, बलबीर सिंह चौहान, बचन सिंह खडवाल, दिनेश प्रसाद उनियाल, आदित्य उनियाल, चतर सिंह चौहान, अनु प्रिया शाखा प्रबन्धक सहकारी बैंक, गजेन्द्र सिंह, शिवम, मोहनलाल, सतीश कुमार, शामिल हैं. पर्यावरण मित्रों व अन्य लोगों को सम्मान पत्र व 2000 रुपये का चेक भेंट किया गया. समापन पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने घोषणा की कि आगे से स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रथम पुरस्कार दो हजार द्वितीय पुरस्कार एक हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार पांच सौ रुपए नगद राशि व सम्मानित किया जाएगा. आज पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया गया.