नैनीताल. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री सुनील कुमार मीणा ने जनता से अपील की है कि जनपद में दिनांक 30 मार्च 2020 से आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को छोड़कर संपूर्ण पूर्ण रूप से लॉकडाउन हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुपालन में करें. इस संबंध में जनपद में कई कदम उठाए गए हैं.
1- जनपद नैनीताल की समस्त सीमाओं को पूर्णत: सील करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188 आई.पी.सी. के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अतः जनपद नैनीताल की समस्त सम्मानित जनता से अनुरोध है वह कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत संपूर्ण राज्य में लाक डाउन के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले तथा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए गए किये गये निर्णय एवं प्रयासों का पूर्णता एवं कठोरता से पालन करें.
02- मकान मालिक से अपील की जाती है कि आपात स्थिति को देखते हुए वह अपने यहां निवासरत किरायेदारों को अपने घर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकाला जाएगा यदि किसी भी मकान मालिक द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जबरन किराए को घर से निकाला तथा प्रताड़ित किया जाता है तो मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
3- जनपद स्तर पर कार्यरत समस्त ठेकेदार अपने अधीनस्थ श्रमिक मजदूरों का आपात स्थिति के दृष्टिगत मजदूरों एवं श्रमिकों का पैसा नहीं रोका जाएगा किसी भी ठेकेदार द्वारा अपने अधिनस्थ श्रमिकों का पैसा रोका जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
4- बडी मंडी से फुटकर विक्रेताओं को किसी भी प्रकार का समान नहीं दिया जाएगा मात्र थोक विक्रेताओं के द्वारा ही मंडी से समान ही लिया जाएगा यदि किसी भी फुटकर विक्रेता के द्वारा बडी मंडी से समान क्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
गरीबों को भोजन देकर रख रही खास ध्यान
लॉकडाउन के चलते जहां एक ओर आम नागरिकों को लॉकडाउन का पालन नैनीताल पुलिस द्वारा करवाया जा रहा है, वहीं फंसे मजदूर परिवारों को मानवता के आधार पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने भी पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है. जनपद नैनीताल के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र गोला नदी के खनन में लगने वाले मजदूर परिवार को राशन आदि देकर गरीबों का भी ख्याल रखा है. आजीविका के साधन न होने के कारण जो लोग अपने परिवारों के लिए दो वक्त का भोजन जुटा पाने मैं भी असमर्थ थे ऐसे परिवारों के लिए नैनीताल पुलिस देवदूत बनकर खड़ी है. बिहार से मजदूरी करने आये लगभग 40 से 50 मजदूरों को वनभूलपुरा थानाध्यक्ष श्री सुशील कुमार द्वारा अपने समस्त पुलिस स्टाफ की मदद से ना सिर्फ उन मजदूरों को भोजन खिलाया गया. बल्कि उन समस्त 50 गरीब मजदूर परिवारों की झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर अग्रिम 15-15 दिनों का राशन भी उपलब्ध कराया गया.