हरिद्वार. आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश में नमामि गंगे से जुड़ी 06 बड़ी परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया. यह माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गंगा की निर्मलता के लिए किए गए भगीरथी प्रयासों का ही परिणाम है कि अब हरिद्वार से आगे भी डाल्फिन व महाशीर दिखाई दे रही हैं.
हमारी सरकार ने गंगा में गिरने वाले 135 गंदे नालों में से अब तक 128 नालों को रोक दिया है साथ ही नमामि गंगे की 19 में से 15 योजनाएं भी पूर्ण हो चुकी हैं. हमने गंगा के किनारे 21 स्नानघाट और 23 मोक्षधामों का निर्माण करवाया है और गंगा के किनारे के गांवों में ऑर्गेनिक खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही राष्ट्र को समर्पित की गई इन परियोजनाओं के लिए उनका अभिनंदन करता हूँ.