नरेंद्रनगर. उत्तराखंड में कल की तरह आज भी कोई कोरोना का पोजिटिव केस नहीं आया है. लाकडाउन और सरकार के प्रयास से यहां कोरोना को फैलने से रोकने में काफी हद तक सफलता देखी जा रही है. जहां देश में इन दो दिनों में अधिकांश राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं देवभूमि में दो दिन से अब राहत की सांस ली जा रही है. राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 35 पर स्थिर है.
हेल्थ बुलेटिन में राहत भरी खबर
- आज की जांच रिपोर्टों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आया सामने.
- आज 101 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव.
- अभी तक 1688 सैंपल भेजे जा चुके हैं जांच के लिए.
- 35 है राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या.
- 28 कोरोना संक्रमित जमाती.
- अभी तक 5 लोगों को किया गया है डिस्चार्ज.
No positive cases reported in the state in the last two days; total number of COVID19 positive cases in the state is 35: Uttarakhand Health Department
— ANI (@ANI) April 10, 2020
दो संदिग्ध श्री देव सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती
राज्य में संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही है और दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. ये दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को कल सायं श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
इन दोनों मरीजों को इससे पहले 10 दिनों तक मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक टूरिस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन किया गया था. मगर विगत 2 दिनों से इनमें खांसी- बुखार की अधिक शिकायत पाये जाने के कारण बीती शाम इन्हें नरेंद्र नगर पहुंचाया गया, जहां इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, दोनों रुद्रप्रयाग के बताए जा रहे हैं इनमें एक महिला और एक पुरुष है दोनों की उम्र 24 और25 वर्ष है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनके सैंपल लिए जा चुके हैं, जिन्हें जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है 3 दिनों में इनकी जांच रिपोर्ट आ जाएगी. नरेंद्रनगर में इस खबर के शहर में फैलते ही लोग शहर में बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं. श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर को पूरी तौर पर आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है और आम जनरल मरीजों का इलाज टीवी अस्पताल में चल रहा है.