देहरादून। उत्तराखण्ड के युवाओं में सेना में जाने के जज्बे को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने देवभूमि उत्तराखंड को NDA के और केंद्र देने के लिये सांसद रहते हुए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिखा था।
इस सम्बंध में मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि उत्तराखण्ड में देहरादून के साथ अल्मोड़ा व श्रीनगर को भी NDA परीक्षा केंद्र के लिए मंजूरी मिल गयी है।
मुख्यमंत्री ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश से हर साल बड़ी संख्या में युवाओं का एनडीए में चयन होता है। देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल में एनडीए परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए जाने से यहां के युवाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।