नई टिहरी. जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव (District Magistrate Tehri Garhwal Eva Ashish Srivastava) ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रट टिहरी गढ़वाल के वीसी कक्ष में वन भूमि हस्तान्तरण प्रकरणों की अद्यतन स्थिति के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, उनकी अनुपालन आख्या को ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें. साथ ही तहसील में समन्वय कर 15 दिन के भीतर म्युटेशन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. कार्यों में लापरवाही एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग घनसाली (Executive Engineer Public Works Department Ghansali) जगदीश खाती एवं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर मौ. आरिफ खान का स्पष्टीकरण तलब करने एवं वेतन रोकने के निर्देश दिये गये.
जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तान्तरण प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए ललूरी कोटी मेहरू की मंजखेत मोटर रोड़ मंजखेत से मोरियाना मोटर रोड़ के संबंध में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को 10 दिन के भीतर आपत्तियों का निराकरण करने के निर्देश दिये. हनुमान मंदिर से स्यालसी मोटर रोड को चैक करवाने के निर्देश दिये गये.
डीएफओ टिहरी वी.के. सिंह ने बताया कि टिहरी डिवीजन में मोटर मार्गों से संबंधित वन भूमि हस्तान्तरण के 60 ऑनलाइन प्रपोजल प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 01 निरस्त, 02 सीएफएवं 01 आरओ स्तर से लम्बित है. वहीं नरेन्द्रनगर डिवीजन में 86 तथा मसूरी डिवीजन में 22 प्रस्ताव प्राप्त हुए. वहीं अन्य परियोजनाओं से संबंधित वन भूमि हस्तान्तरण के टिहरी डिवीजन में 40, नरेन्द्रनगर डिवीजन में 22 तथा मसूरी डिवीजन में 04 प्रस्ताव प्राप्त हुए.
बैठक में अधि. अभि. लोनिवि चम्बा पी.एस.नेगी, कीर्तिनगर दिनेश प्रसाद आर्य, बौराड़ी दिनेश मोहन गुप्ता, अधि.अभि. आरडब्लूडी घनसाली मीनल गुलाटी, अधि.अभि. पीएमजीएसवाई आर.पी.पन्त, अधि.अभि.विद्युत अर्जुन प्रताप सिंह, एई जल निगम चम्बा राजवीर सिंह, एई इरीगेशन नरेन्द्रनगर मंगल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.