पनवेल। रोटरी क्लब ऑफ पनवेल महानगर (Rotary Club of Panvel Mahanagar) का उद्घाटन समारोह शनिवार 22 जून 2024 को रोटरी कम्युनिकेशन सेंटर न्यू पनवेल में हुआ। डीजी और रोटेरियन संतोष मराठे जी (DG and Rotarian Santosh Marathe ji) के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति का ऐलान किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन श्री अरुण खेड़वाल को रोटरी क्लब ऑफ पनवेल महानगर का अध्यक्ष चुना गया। वहीं रोटेरियन श्री पूरनसिंह मेहरा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। रोटेरियन मुकुंद चौधरी को सचिव और रोटेरियन स्नेहल पेंडसे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
साजन साह को बनाया गया इंटरैक्ट क्लब अध्यक्ष, आरुषि खेडवाल बनी सचिव
बतादें कि रोटरी क्लब युवाओं में सेवा के आदर्शों को प्रोत्साहित करने विशेष रूप से युवाओं को सामाजनिर्माण में जोड़ने का कार्य करती है। इस पहल के तहत युवा नेतृत्व को इंटरैक्ट क्लब में विभिन्न जिम्मेदारी देकर उन्हें प्रोत्साहित करती है। इसके तहत युवा साजन साह को रोटरी क्लब ऑफ पनवेल महानगर के इंटरैक्ट क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं उपाध्यक्ष जीत फेगड़े, सचिव आरुषि खेडवाल, संयुक्त सचिव दिव्या दरेकर, कोषाध्यक्ष अक्षय दत्त और संयुक्त कोषाध्यक्ष शरण्या यशवंते को डीजीई रोटेरियन संतोष मराठे ने अपना आशीर्वाद दिया।
रोटरी क्लब के उद्देश्य
- योग्य उद्यम के आधार के रूप में सेवा के आदर्शों को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा
- सेवा के अवसर के रूप में परिचय का विकास
- व्यवसाय में उच्च नैतिक मानक, सभी उपयोगी व्यवसायों की योग्यता की मान्यता और समाज की सेवा करने के अवसर के रूप में प्रत्येक रोटेरियन के व्यवसाय को प्रतिष्ठित करना
- प्रत्येक रोटेरियन के व्यक्तिगत, व्यावसायिक और सामुदायिक जीवन में सेवा के आदर्श का अनुप्रयोग
- सेवा के आदर्श में एकजुट व्यापार और पेशेवर व्यक्तियों की विश्व बिरादरी के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय समझ, सद्भावना और शांति की उन्नति।