रुद्रप्रयाग। NHM कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में रुद्रप्रयाग जनपद की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड कांग्रेस, सुश्री लक्ष्मी राणा ने घर पर बैठ कर ही सांकेतिक धरना दिया।
उन्होंने कहा कि दिनांक 1-6-2021 से उत्तराखंड के सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारी जो कि कोविड कॉल में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका में है, वह सरकार द्वारा अपनी अनदेखी से नाराज होकर होम आइसोलेशन में है।
उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सुश्री लक्ष्मी राणा ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है। वह दैनिक मजदूरी से भी कम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं, न उनकी जॉब सिक्युरिटी है न ही बीमा है।
उन्होंने कहा केंद्र द्वारा दिये जा रहे 15% बोनस को काट कर राज्य सरकार द्वारा उन्हें सिर्फ 6.75% बोनस देने की घोषणा की गई है, इस तरह के सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध होकर प्रदेश के समस्त NHM कर्मी होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों के होम आइसोलेशन में जाने के कारण कोविड सेम्पलिंग, कोविड रिपोर्टिंग प्रसव समेत सभी कार्य प्रभावित रहेंगे, जो सरकार की एक ओर नाकामी औऱ लापरवाही को दर्शाता है।