देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ISBT स्थित एक होटल में आयुष्मान भारत (AyushmanBharat) योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित आरोग्य मंथन 3.0 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए 12 अस्पतालों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड ( Ayushman card) बनाने का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा और आयुष्मान योजना के तहत सभी अस्पतालों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जायेगा। उन्होंने बताया इस योजना के तहत अभी तक प्रदेश में लगभग 3.5 लाख लोग अपना उपचार करा चुके है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना दी है। मोदी जी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ा है।