टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को विकास खंड जाखणीधार के ग्राम पंचायत गेंवली देवल में चौपाल का आयोजन कर आगामी पंचायती निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का अवलोकन किया। उन्होंने सभी ग्रामीणों के नाम दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए सम्बन्धित संगणक व सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि पाण्डुलिपियों से सभी के नामों को उचित प्रकार से मिलान करें, ताकि कोई नाम सूची में दर्ज होने से न रह जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां मतदाता संख्या अधिक हो, वहां मतदाताओं की सुविधानुसार अतिरिक्त बूथ स्थापित किए जाएं।
चौपाल में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया, जिसमें मुख्य रूप से बताया गया कि पम्पिंग योजना के तहत पानी की सप्लाई उचित प्रकार से नहीं हो पा रही है, जिससे पानी की समस्या बनी हुई है। कतिपय ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। कुछ ग्रामीणों द्वारा गौसाला बनाएं जाने हेतु मांग की गयी तथा शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह एवं गौरा शक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा पॉली हाउस बनाए जाने की मांग की गयी, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।