नवी मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 (Uttarakhand Premier League 2023) के समापन समारोह में शामिल हुए.
राज्यपाल ने बेलापुर के राजीव गांधी स्टेडियम में यूपीएल की विजेता टीम उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर और उपवविजेता चंद वारियर्स को UPL-2023 की ट्रॉफी और इनाम के चेक वितरित करते हुए सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी. राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी ने प्रतिभाग करने वाली टीमों और आयोजन समिति देवभूमि फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि खेल में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने यह आयोजन जरूरी है.
कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया नंबर 1 स्थान पर है और खेल में भी ऐसे आयोजनों से हम आगे बढ़ें, यह शुभकामना देता हूं. इस दौरान राज्यपाल ने महाराष्ट्र के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड और महाराष्ट्र के लोगों में भाषा की भी समानता है और कई शब्द और सरनेम हमारे उत्तराखंड के समान हैं. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आज पाश्चात्य संस्कृति के बजाए लोगों को अपने परम्परागत पर्व, त्यौहार और लोग संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए.
मुंबई में प्रवासियों के सामाजिक संगठन काफल फाउंडेशन के सदस्यों के सामाजिक कार्यों और खिलाड़ियों के उत्साह के प्रयासों की राज्यपाल ने सराहना की. राज्यपाल ने काफल फाउंडेशन की टी-शर्ट पहने सदस्यों की ओर मुखातिब होते हुए उत्तराखंड को याद किया और कहा कि मैं तो अब काफल खाने उत्तराखंड जा रहा हूं, आप भी उत्तराखंड आएं.
राज्यपाल के मुंबई से अलविदा होने की खबर से भावुक दिखे प्रवासी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज राज्यपाल कोश्यारी जी के इस्तीफे को स्वीकार करने की खबरों के बीच राज्यपाल अपने पूर्व निधारित समय पर उत्तराखंडियों की बीच पहुंचे. राज्यपाल कोश्यारी जी के महाराष्ट्र से विदा होने की खबर से मुंबई के प्रवासियों के चेहरे पर भावुकता साफ झलक रही थी, लेकिन राज्यपाल ने अपने पहले जैसे अंदाज में लोगों को संबोधित किया और अपने परंपरागत लोक संस्कृति को आगे बाढ़ाने की सभी से गुजारिश की.
4 महिलाओं को भेंट की भेटुली
राज्यपाल कोश्यारी ने उत्तराखंड के लोक पर्व भेटुली की परंपरा के तहत उत्तराखंड की 4 महिलाओं को भेटुली भेंट की. उत्तराखंड में चैत्र महीने में मायके की तरफ से बेटी को भेटुली भेजने का परंपरागत रिवाज है, जिसे प्रोजेक्ट बियोंड एज्यूकेशन, बनबसा, चंपावत के श्री कैलाश चंद जी के सौजन्य से उत्तराखंड के आर्गेनिक उत्पादों को प्रमोट करने की मुहिम के तहत राज्यपाल के हाथों प्रवासी बहनों श्रीमती पवित्री चंद, श्रीमती अनिता दसौनी, दीप्ती जोशी और शिवांगी राणा पंत को भेंट की गई. भेटुली की इस टोकरी में मुंसिययारी और बागेश्वर के पहाड़ों की राजमा दाल, काला भट्ट, हल्दी, चाय और मिठाईयां सुसज्जित की गई थी.
देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित यूपीएल के समापन समारोह में अध्यक्ष श्री सुरेश राणा, श्री गिरवीर नेगी, श्री देवचंद, नगरसेवक श्री बहादुर बिष्ट, श्री चामू सिंह राणा, श्री शंकर सिंह रावत, श्री अर्जुनसिंह रावत, अभिनेता हेमंत पांडे, श्री अनिल पानू आदि उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन श्री लोकेंद्र ओझा ने किया, जिनके खूबसूरत संचालन की राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी ने भी सराहना की.
समापन समारोह में कई गणमान्य हुए शामिल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 के 11वें सत्र को सफल बनाने श्री लक्ष्मण ठाकुर, श्री महिपाल नेगी, श्री सुरेश जोशी, श्री प्रदीप पंत, श्री मनोज भट्ट, श्री ज्योति राठौर, श्री सुरेश काला, श्री सुशील कुमार जोशी, श्रीमती नमिता काफलिया, श्री जगजीवन कन्याल, श्री दिनेश बिष्ट आदि पूरी टीम ने मेहनत की. इस दौरान उत्तराखंड प्रीमियर लीग के रोमांचक मैचों की लाइव कमेंटरी श्री लोकेंद्र ओझा व श्री अनिल बिंजोला जी ने बड़े ही शानदार अंदाज में की. समापन समारोह में श्री रमणमोहन कुकरेती, डा. राजेश्वर उनियाल, श्री ऊर्बादत्त जोशी सहित प्रवासी उत्तराखंडियों की सामाजिक संस्थाओं के कई सामाजिक प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.