घनसाली. पूर्व सैनिक और कनिष्ठ उप प्रमुख भिलंगना श्री चंद्रमोहन नौटियाल ने घनसाली क्षेत्र के युवाओं के लिए एक और पहल की है। क्षेत्र के युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार के मौके मिल सकें, श्री नौटियाल पिछले कई साल से घनसाली में युवाओं को सेना और पुलिस में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दे रहे हैं। इससे कई युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं।
इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए चंद्रमोहन नौटियाल ने अपनी कुशल टीम के साथ अब घनसाली में गरीब जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क त्रैमासिक क्रियात्मक अंग्रेजी (फंग्शनल इंग्लिश) और बेसिक कंप्यूटर कोर्स शुरू किया है। इसका शुभारंभ जनपद के जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीवास्तव के हस्ते किया गया। यह त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम बिल्कुल निशुल्क रखा गया है। अंग्रेजी और कंप्यूटर का प्रशिक्षण कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिलाया जा रहा है।
चयन पहले आओ और पहले पाओ के तहत
श्री चंद्रमोहन नौटियाल ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य योग्यता कक्षा 10वीं पास होना है। अभ्यर्थी का चयन पहले आओ और पहले पाओ के तहत किया जाएगा। इस कोर्स के लिए एक बैच में 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। घनसाली में निशुल्क त्रैमासिक क्रियात्मक अंग्रेजी (फंग्शनल इंग्लिश) और बेसिक कंप्यूटर कोर्स के इस सत्र के शुभारंभ पर नौटियाल ने कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास है कि क्षेत्र के बच्चों के रोजी रोजगार में आने वाली बेसिक समस्याओं का निदान केंद्रीय भाव से यहां के लोग मिलकर कर सकें।
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर जयेंद्र सजवाण प्रधानाचार्य भिलंगना पब्लिक स्कूल, धन सिंह कंडारी प्रवक्ता अंग्रेजी, राजेश कंडवाल प्रवक्ता राजनीति विज्ञान, अमित माथुर परियोजना प्रबंधक, उपेंद्र मैठानी स्पोर्ट्स टीचर, कमल नयन रतूड़ी प्रवक्ता बायोलॉजी और राजपाल मियां पूर्व बार एसोसिएशन सचिव आदि मौजूद रहे।
बता दें कि इससे पूर्व भी नौटियाल द्वारा आर्मी भर्ती व पुलिस भर्ती की शारीरिक मापदंड की तैयारी और लिखित परीक्षा की तैयारी युवाओं को करवाई गई थी, जिसमें कई बच्चों ने सफलता भी पाई है। निशुल्क कोर्स करने के लिए श्री चंद्रमोहन नौटियाल जी से 9756796192 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।