देहरादून. आज DBS कालेज (DBS College) में विद्यार्थियों की समस्याओं से जुड़े मसलों पर NSUI के छात्र नेताओं द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन देने पहुंचे छात्रनेता अजय शाह, अरुण टमटा, आशीष पंवार, कृष्णा, सतीश प्रसाद शाह व सुबोध सेमवाल ने प्राचार्य को बताया कि 2015-18 बैच के कई छात्र छात्राओं के रिजल्ट में किसी कारणवश त्रुटि दर्शायी गयी है, जिस कारण इन छात्र छात्राओं का स्नातक पूर्ण नहीं हो पाया है.
NSUI ने मांग की है कि ऐसे छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुये उनके बैक पेपर का असाइनमेंट लिया जाए. छात्र नेता अजय शाह ने प्राचार्य का ध्यान इस ओर भी दिलाया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट में बैक पेपर का फॉर्म खुल नहीं रहा है और न जमा हो पा रहा है, इस तकनीकि गड़बड़ी को शीघ्र सुधारा जाए. इस दौरान प्राचार्य को अवगत कराया गया है कि यदि हमारी यह मांगें शीघ्र पूरी नहीं होती तो NSUI उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.