घनसाली. आज उत्तराखंड के पावन पर्व पर घनसाली में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल जी के नेतृत्व में हरेला पर कई जगह वृक्षारोपण किया गया. व्यापार मंडल घनसाली, वन विभाग, तहसील प्रशासन, थाना प्रभारी, खण्ड विकास अधिकारी, उपखंड वि. डीपीआरओ, राज्य आंदोलनकारी मंच ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी कर हरेला पर्व मनाया.
उधर, बूढाकेदार में आज हरेला पर्व के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के वरिष्ठ नेता विकास नेगी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने थाती बूढाकेदार के राजकीय इंटर कॉलेज में नीबूं, बेलपत्री आदि के पेड़ लगाए. इस अवसर पर सोनी नेगी, शीशपाल राणा आदि ने कहा कि वृक्षारोपण के महत्व सभी को प्रण लेने की आवश्यकता है. व्यक्ति का जीवन बिना पेड़ों के लंबे समय तक जीवित नहीं रह रह सकता, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को पेड़ लगाने चाहिए. इस अवसर पर शीशपाल राणा, सोनी नेगी अनुजा नेगी, अखिल नेगी, लोचन आदि मौजूद रहे.