टिहरी. शासन एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या की गणना हेतु उत्तर प्रदेश पंचायत नियमावली 1994 के अन्तर्गत समस्त राजस्व ग्रामों में त्वरीत सर्वेक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं.
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राजस्व ग्राम में गणना कार्य पूर्वोत्तर दिशा में प्रारम्भ कर वार्डवार किया जायेगा. सर्वेक्षण कार्य प्रराम्भ होने के पूर्व ग्राम पंचायत वार पंचायत मतदाता सूची प्रगणकों को उपलब्ध करा दी जायेगी. इस कार्य के प्रमाण प्रक्रिय हेतु वर्ष 2013 में सम्पन्न अन्य पिछड़ा वर्ग रैपिड सर्वे का डाटा, परिवार रजिस्टर डाटा, अन्य पिछड़ा वर्ग के सन्दर्भ में जातिगत, कोई भी अभिलेख एवं निर्वचित प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के पुष्टिकरण का समावेश किया जायेगा.
- अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या की गणना हेतु निर्धिारित तिथियों में 5 अगस्त, 2022 को विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी द्वारा प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण एवं सर्वेक्षण सम्बन्धी सामग्री का वितरण किया जायेगा.
- 8 अगस्त से 12 अगस्त, 2022 तक प्रगणकों द्वारा तैयार की गयी सूचियों संकलन किया जायेगा.
- 13 अगस्त को प्रगणकों द्वारा तैयार की गयी सूचियों का पर्यवेक्षकों द्वारा संकलन करना तथा उसके अनुसार गाम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत वार निर्धारित प्रारूप पर सूचीयां तैयार करना व जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा.
- 14 अगस्त को जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतवार, क्षेत्र पंचायतवार व जिला पंचायतवार सूचियां निदेशक पंचायतीराज को उपलब्ध करायी जायेगी.
सीडीओ ने बताया कि समस्त सर्वेक्षण कार्य विकासखण्ड मुख्यालय से नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न कराया जायेगा.