टिहरी। उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लॉयस एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल की जिला कार्यकारिणी द्वारा आज समस्त कर्मचारी, शिक्षकों, अधिकारियों की विभिन्न लंबित मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उनके मुख्य सलाहकार सम्मानित श्री आरबीएस रावत जी को सौंपा गया।
इस दौरान श्री रावत जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जो भी जायज मांगे कर्मचारियों शिक्षकों अधिकारियों द्वारा की गई है, उनके संबंध में ठोस कार्यवाही करने का निवेदन माननीय मुख्यमंत्री जी से किया जाएगा और ज्ञापन की मांगों के संबंध में लिखित रूप में संगठन को अवगत करवाया जाएगा।
उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य प्रवक्ता श्री कमलनयन रतूड़ी ने कहा कि जनरल ओबीसी एम्प्लॉईस एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल की ओर से माननीय मुख्य सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा कर्मचारियों शिक्षकों अधिकारियों की मांगों पर जल्दी से जल्दी कार्यवाही करने की मांग की गई है।