रुड़की। रुड़की मंगलौर के पास ओलावृष्टि और बारिश ने की स्ट्रॉबेरी की फसल बर्बाद गर्मी का मशहूर फल कहे जाने वाली स्ट्रॉबेरी बारिश की वजह से खेत में ही सड़ चुकी है।
किसान इमरान और इरशाद का कहना है कि 5 बीघा खेत लीज पर लिया था और उसमें स्ट्रॉबेरी की फसल लगाई थी, जिसमें ₹500000 खर्चा आया था अब तक केवल 30 से लेकर 40 हजार तक की स्ट्रॉबेरी का फल ही तोड़ पाए हैं लेकिन लगातार बारिश और ओलावृष्टि के कारण पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है।
आने वाले टाइम में अगर और बारिश हुई तो और भी ज्यादा बर्बादी होगी ओलावृष्टि और लगातार पानी भरने से स्ट्रॉबेरी के फल पेड़ के पास में सड़ रहे हैं सड़े हुए फलों को साफ कर बाहर निकाला जा रहा है।